नमस्कार!
हिन्दी
में जानो
पर आपका स्वागत
है। हम आपको
इस पोस्ट पर
“पेट्रोल पम्प खोलने
के लिए आवेदन
कैसे करे” बता
रहे है। हमसे
Whatsapp पर हमारे
अनेक visitors ने
पूछा कि पेट्रोल
पम्प कैसे खोले, पेट्रोल पम्प
के लिए ऑनलाइन
आवेदन कैसे करे, पेट्रोल पम्प
कैसे लगाए, पेट्रोल
पम्प खोलने का
तरीका बताए आदि
अनेक सवाल पूछे, और शायद
आपका भी यह
सवाल हो, तो
हम आपको यहाँ
आपके सभी सवाल
का जवाब दे रहे है। हम
आपको बता दे
कि हम आपको
केवल पेट्रोल
पम्प खोलने का
रास्ता बता सकते
है, लेकिन
हम आपको पेट्रोल
पम्प खोलकर नहीं
दे सकते। तो
हमारा यही सुझाव
है कि आप
जो हम पेट्रोल
पम्प खोलने का
रास्ता बता रहे
है उस रास्ते
पर जाए। तो
यदि आप पेट्रोल
पम्प खोलना चाहते
है तो नीचे
दिये गए स्टेप्स
फॉलो करे –
यह भी पढे –
Requirements for Opening Petrol Pumps –
सभी पेट्रोल
पम्प कंपनियों
के पेट्रोल
पम्प खोलने के
लिए Requirements अलग अलग
होती है लेकिन
हम आपको यहाँ
कुछ मुख्य requirements
बता रहे है
–
- आपकी आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आप भारतीय नागरिक हो।
- आपने कम से कम 10th class पास की हो।
- यदि आप गाँव / कस्बा / शहर आदि जगह पर पेट्रोल पम्प खोलना चाहते है तो आपके पास कम से कम 800 वर्ग मीटर जगह होनी चाहिए। और यदि आप State Highway / National Highway पर पेट्रोल पम्प खोलना चाहते है तो आपके पास 1200 वर्ग मीटर से 1600 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए।
- पेट्रोल पम्प खोलने के लिए आपको 50-70 लाख रुपए का निवेश(Investment) करना होगा, जिसमे 5% कंपनी वापस रिटर्न कर देगी।
- जिस जगह पार आप पेट्रोल पम्प खोल रहे है उस जगह के documents होने चाहिए और उस जगह का नक्शा भी बना होना चाहिए।
- यदि जमीन कृषि भूमि मे है तो आपको गैर कृषि भूमि मे परिवर्तन भी आप खुद को करना होगा।
- यदि जमीन आपकी नहीं है तो जमीन मालिक से NOC (No Objection Certificate) लेना होगा।
- और यदि आपने जमीन पट्टे पर ली है तो आपके पास पट्टा एग्रीमेंट (Lease Agreement) होना चाहिए।
- उस जमीन पर जल और बिजली कनैक्शन होना चाहिए।
सभी पेट्रोल पम्प कंपनियों ने अपनी Official Sites पर पेट्रोल खोलने के लिए requirement दे रखी है।
पेट्रोल पम्प कैसे खोले (How to open petrol pump) –
भारत मे
पेट्रोल पम्प की
अनेक कंपनियाँ
है, जैसे
– Bharat Petroleum, HP, Indian
Oil, Essar Oil, Reliance Petroleum आदि। तो
यह सभी कंपनियाँ
पेट्रोल पम्प खोलने
के लिए अखबार, Sites आदि पर
advertisement देती है।
तो उस advertisements
के हिसाब से
आपकी जमीन उस
जगह पर आती
है या फिर
उसके आस पास
है और requirements
पूरी है
तो आप
पेट्रोल पम्प
के लिए
आवेदन कर
सकते है।
पेट्रोल पम्प खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे –
Essar Petrol Pump के लिए आवेदन कैसे करे –
- यदि आप Essar Petrol Pump खोलना चाहते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको यहाँ क्लिक करके Essar Oil की साइट पर जाना होगा।
- अब आपको Form Fill करना होगा। Form भरने के बाद आपको Application ID मिल जाएगी।
- अब जब भी आपके एरिया मे कंपनी पेट्रोल पम्प खोलना चाहती है तो कंपनी की टीम आपसे संपर्क करेगी।
- अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 18001200330 पर संपर्क कर सकते है या 9575795330 पर missed call भी दे सकते है।
- यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके Application Form Download कर सकते है।
Hindustan Petroleum (HP) के लिए आवेदन कैसे करे –
- यदि आप HP का Petrol Pump खोलना चाहते है तो इसके लिए भी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप यहाँ क्लिक करके HP Site पर जाए।
- अब यहाँ “Applicant Registration” पर क्लिक करना है।
- अब यहाँ आपको ऑनलाइन फॉर्म मिलेगा, इस फॉर्म को पूरा भर करके सबमिट कर दे।
- फॉर्म भरने के बाद आपकी अकाउंट डिटेल्स आपके ईमेल पर आ जाएगी।
Bharat Petroleum के लिए आवेदन कैसे करे –
- यदि आप Bharat Petroleum के Petrol Pump खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको यहाँ क्लिक करके Bharat Petroleum Retail Outlet Dealership Page पर जाना होगा।
- अब आपको यहाँ अपना अकाउंट बनाना होगा, अकाउंट बन जाने के बाद लॉगिन हो जाए।
- अब आपको State, District, Category चुननी होगी, यदि आपके एरिया मे vacancy होगी तो आप आगे डिटेल्स भर सकते है।
आवेदन करने के बाद सभी कंपनियाँ आपकी जमीन का निरीक्षण करेगी। यदि आपकी जमीन कंपनी के नियमो को पूरा करती है तो कंपनी आपको डीलरशिप दे देगी।
Petrol Pump खोलने पर मुनाफा (Profit on opening Petrol Pump) –
सभी
खर्च हटा
कर पेट्रोल
पर 2.5 से
3 रुपए प्रति
लीटर का
मुनाफा होता
है। और
डीजल पर
1.80 से 2.50 रुपए
प्रति लीटर
तक मुनाफा
रहता है।
NOTE – हम
फिर आपको
कह रहे
है आपको
पेट्रोल
पम्प खोलने
का तरीका
बता रहे
है, हम
पेट्रोल
पम्प नहीं
लगवाते।
इसलिए
यदि आपको
कोई कहे
की मैं
HindiMeJano.com से
हूँ, तो
उस पर
विश्वास
ना करे।
क्योंकि
मार्केट
मे पेट्रोल
पम्प लगवाने
के नाम
पर बहुत
धोका हो
रहा है।
और हम
आपको यही
कहना चाहेंगे
की किसी
अनजान
आदमी को
पेट्रोल
पम्प खुलवाने
के नाम
पर पैसा
ना दे।
यह
भी पढे
–
- मोबाइल मे खर्च किया हुआ 2G, 3G, 4G इंटरनेट डाटा वापस पाये
- व्हाट्सएप पर बोल्ड, इटेलिक और स्ट्राइकथ्रू टैक्स्ट कैसे लिखे
- Idea Sim की Call Details कैसे निकाले
- टिवीटर अकाउंट Verify कैसे करे
##यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस
post को
share जरूर
करे।
##यदि आपको इस पोस्ट से कोई समस्या हो या हमे सुझाव देना चाहते
है तो कृपया आप नीचे Comment करे या हमारा
Facebook Group Join करे, ताकि हमारे Group
Members भी आपकी help कर सके। हम आपकी हर Comment
का Replay देंगे।
##हम
आगे और
बहुत सारी
पोस्ट लिखते
रहेंगे, इसलिए
हमारी सभी
पोस्ट को
email पर
पढ़ने के
लिए हमे
Subscribe करे।
और हमारा
Facebook Page Like
करे और
Facebook Group से
जुड़े, Whatsapp से
जुड़ने के
लिए 7221979769
पर “HMJ
अपना नाम” लिखकर
Whatsapp पर
message करे,
जैसे- HMJ
Pawan, और
हमे Instagram,
Google+, Twitter पर
फॉलो करे
और हमारे
Youtube Channel को
Subscribe करे
। या
फिर “Ctrl+D”
बट्टन दबा
कर अपने
ब्राउज़र मे
save करले।
## हिन्दी
में जानो Android
app डाउनलोड करे – क्लिक करे
##ये वैबसाइट आपके लिए मददगार है तो आप इस वैबसाइट के बारे मे अपने दोस्तो को जरूर
बताये और
Share जरूर
करे।
शुक्रिया।
यह
भी पढे
–
- किसी भी सॉफ्टवेयर की Serial Key कैसे पता करे
- डिलीट हुई फ़ाइल्स को रिकवर कैसे करे
- कैसे पता करे कि हमारी फेसबुक प्रोफ़ाइल को किसने देखा
- एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
- इंटरनेट से पैसे कैसे कमाये
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें