नमस्कार!
हिन्दी
में जानो
पर आपका स्वागत
है। हम आपको
इस पोस्ट पर
Blue Whale Suicide Game के
बारे मे बता
रहे है। इस
Game के बारे
मे आप सभी को बताना भी जरूरी
है क्योंकि
इस game से
दुनिया भर में
कईयों ने आत्महत्या(Suicide) की है।
और यह Game
अब भारत मे
तेजी से फ़ेल
रहा है। तो
अब हम आपको
इस Game के
बारे मे सारी
जानकारी देने वाले
है। इस game
को किसने बनाया
इस Game मे
क्या होता है
क्या task होती
है। और इस
game से आत्महत्या
जैसी घटनाएँ कहाँ
कहाँ हुई और
इस Blue Suicide Related
Games के बारे मे
भी बता रहे
है ताकि आप
उन सभी games
से बच सके।
और Blue Whale Game
Download कहाँ से होता
है वो सभी
बताएँगे। और
इस Game को
और क्या क्या
कहते है ताकि
आप इस Game
से बच सके।
इस game को
खेलने पर ऐसा
क्या होता है
जो लोगो को
आत्महत्या करने
के लिए मजबूर
कर रहा है।
हम आपको नीचे
Point-Wise सभी जानकारी
दे रहे है।
यह
भी पढे
–
Blue Whale Suicide
Game क्या है
?
यह Game
Russia मे बना और
अब यह Game
सभी देशों मे
फ़ेल रहा है
इस गेम मे
50 Task होते है।
प्रतिदिन 1 Task
करना होता है
और इस तरह
इस game के
सभी task 50 दिन
मे पूरा हो
जाता है। और
सबसे अंतिम task पर Suicide
है मतलब आत्महत्या
करनी पड़ती है।
आपको task मे
आपके शरीर के
किसी भाग पर
cut करके अलग
अलग आकृतियाँ
बनानी होती है
सुबह 4:20 पर
उठना पड़ता है
आपको डरावनी फिल्मे
देखनी होती है
कई secret task होते
है और अंतिम
task मे आपको
किसी ऊंची बिल्डिंग
से कूदना होता
है। ये सभी
task Admin द्वारा दिये
जाते है। और
फिर इन सभी
task के
प्रूफ आपको भेजने
होते है। तभी
आप अगले task
पर पहुँच पते
है। और आप
इस game को
बीच मे छोड़
नहीं सकते क्योंकि
admin आपके सभी
जानकारियाँ ले
लेता है और
फिर यह आपके
परिवार वालों को
जान से मरने
की धमकी देता
है इसलिए फिर
कोई इस game
मे घुस जाता
है तो उसका
बाहर निकलना नामुमकिन
हो जाता है।
Blue Whale Suicide Game को किसने बनाया या मालिक कौन है ?
इस game
को फिलिप बुडेकिन
ने बनाया। यह
game 2013 मे लॉंच
हुआ और फिलिप
बुडेकिन की उम्र
25 वर्ष है और
यह रूस का
नागरिक है। एक
लेख के अनुसार
फिलिप बुडेकिन
ने यह गेम
इसलिए बनाया, आत्महत्या
करने वाले biological
waste होते है और
इनकी समाज से
सफाई हो सके।
इस गेम के
लिए फिलिप बुडेकिन
को पुलिस ने
arrest कर लिया
है।
Blue Whale Suicide
Game कहाँ से
Download करे
?
इस game
को आप कहीं
से भी से
download नहीं कर
सकते। यह app
Play Store पर नहीं है।
Play Store पर इसके
नाम के कई
सारे Game है
जिसमे simple task है
जिससे फिर खेलने
वाले कहते है
कि यह game
तो बहुत simple
है। आप इंटरनेट
पर search करके
भी यह game
download नहीं करा सकते
और न ही
इसके admin को
ढूंढ सकते है।
Admin खुद ऐसे
लोगो को ढूँढता
है जो बहुत
उदास रहते है।
Admin ऐसे लोगो
को social media, Whatsapp आदि पर
contact करता है।
और आपको इस
game के बारे
मे बताता है।
और फिर यही
वो आपको Game
देता है Game
download करते ही आपके
मोबाइल कि सारे
डाटा को ले
लेता है
और फिर
जब कोई
बीच मे
इस गेम
को छोड़ना
चाहता है
तब वह
इन डाटा
को लीक
करने के
लिए कहता
है परेशान
करता है
परिवार को
मारने के
लिए बोलता
है। आपको
यदि इस
गेम की
link मिलती
है तो
कृपया करके
आप यह
Game download ना
करे क्योंकि
यह Game
बहुत खतरनाक
है।
इस
Game के
अन्य क्या
क्या नाम
है ?
यह
बात भी
जान लेना
बहुत जरूरी
है क्योंकि
Game Admin अलग
अलग नाम
बताकर इस
game मे
फसाना चाहते
है। और
Blue Whale नाम
को Google और
Facebook आदि
Social Media Sites ने
Block कर
दिया है
जिससे अब
Admin दूसरे
नाम से
यह Game
खेल रहे
है। इस
game का
अन्य नाम
"Blue Whale Challenge", “A
Silent House”, “A Sea Of Whales”, “F
57”, Wake Me Up At 4.50 AM”,
आदि कई
नाम है।
Admin Social Media पर
#curatorfindme, #iamawhale, #thebluewhale, #wakemeupat420
आदि इन
Hashtags पर
इंटरेस्ट दिखाने
वाले लोग
सबसे पहले
इस game
की चपेट
मे आए
थे।
Blue Whale Suicide Game All 50 Tasks :
हम
आपको नीचे
50 Task बता
रहे है
लेकिन Admin
इन tasks
को बदल
देता है।
और यह
सभी tasks
बहुत खतरनाक
है। Admin
द्वारा प्रतिदिन
एक Task
पूरा करने
के लिए
कहाँ जाता
है।
Task 1
- अपने
हाथ पर
Blade/Razor से
F57 लिखे।
Task 2
- सुबह
4:20 उठे और
Admin द्वारा
भेजे गए
डरावने विडियो
देखे।
Task 3
- Blade/Razor से
अपने हाथों
में 3 लंबी
लकीरे खिचे, लकीरे
ज्यादा गहरी
न हो।
Task 4
- कागज
पर Whale
का फोटो
बनाए।
Task 5
- यदि
आप एक
Whale बनने
के लिए
तैयार है
तो अपने
पैर पर
“YES”
लिखे। और
यदि नहीं
तो खुद
के शरीर
पर cut
लगाए।
Task 6
- Secret Task
Task 7
- अपने
हाथ पर
F40 लिखे।
Task 8
- अपने
Status पर
“#I_am_Whale”
लिखे।
Task 9
- अपने
डर को
दूर करे।
Task 10
- सुबह
4 बजे उठकर
छत पर
जाएं।
Task 11
- Blade/Razor से
अपने हाथ
पर Whale
का फोटो
बनाए।
Task 12
- पूरे
दिन डरावने
विडियो देखे।
Task 13
- Admin द्वारा
भेजे गए
Music सुने।
Task 14
- अपने
होंठ पर
cut लगाए।
Task 15
- सुई
से अपने
हाथ पर
छेद करे।
Task 16
- अपने
आप को
चोट लगाए।
Task 17
- छत
पर जाए
और किनारे
पर खड़े
रहे।
Task 18
- एक
पुल (bridge) पर
जाए और
किनारे पर
खड़े रहे।
Task 19
- किसी
क्रेन पर
चढ़े।
Task 20
- Admin check करेगा
की क्या
आप भरोसेमंद
है।
Task 21
- Skype पर
एक Whale(एक
अन्य Blue
Whale प्लेयर
के साथ)
के साथ
एक बात
करें।
Task 22
- छत
पर जाए
और किनारे
पर बेठकर
अपने पैरों
को झुकाये।
Task 23
- Secret Task
Task 24
- Secret Mission
Task 25
- किसी
एक Whale
से मिलो।
Task 26
- Admin आपक्कों
अपनी मृत्यु
की तिथि
बताता है
और आपको
उसे स्वीकार
करना होगा।
Task 27
- सुबह
4:20 बजे उठकर
किसी रेल
पटरी पर
जाए।
Task 28
- पूरे
दिन किसी
से बात
ना करे।
Task 29
- कसं
ले कि
आप एक
Whale है।
Task 30
से
Task 49 तक
– रोजाना
सुबह 4:20 बजे
उठे। और
Admin द्वारा
भेजे जाने
वाली videos, music सुने
और रोजाना
अपने शरीर
पर एक
cut लगाए
और रोजाना
Whale से
बात करे।
Task 50 -
एक उच्ची
इमारत से
कूदो और
अपना व्हेल
लें।
Blue Whale Similar Games :
ऐसे
कई games
है जो
आपकी जान
झोखिम मे
डाल सकते
है। इसलिए
ऐसे games
से बचे।
(i).
Ice and Salt Challenge :
यह
game नमक
और बर्फ
के बीच
होता है।
इसमे हाथ
पर नमक
डालकर उसके
ऊपर बर्फ
डाला जाता
है। बर्फ
के नमक
से संपर्क
आने पर
बर्फ का
temperature बहुत
कम होने
लगता है।
जिससे हाथ
की चमड़ी
बुरी तरह
से जल
जाती है।
यह game
बच्चे इस
कारनामे दिखाने
के लिए
करते है।
(ii). The Choking Challenge :
इस
game मे
बच्चे एक
दूसरे का
गला दबाता
है और
गला तब तक
दबाते है
जब तक
वो बेहोश
ना हो
जाए। ऐसा
करने से
ऑक्सिजन की
कमी आ
जाती है।
एक अनुमान
के मुताबिक
इस game
से अमेरिका
मे हर
साल लगभग
1000 लोग मारे
जाते है।
(iii).
Pokemon GO :
यह
game भी
internet पर
बहुत फ़ेमस
है। इस
game को
10 करोड़ से
ज्यादा download
कर चुके
है। इस
game मे
मोबाइल पर
pokemon ढूंढते
है। और
खेलने वाले
पर इस
game का
इतना नशा
छा जाता
है कि
Pokemon ढूंढते-ढूंढते
मकान से
कूद जाते
है, नदियों
मे कूद
जाते है, सड़क
हादसे का
शिकार हो
जाते है।
इस game
से कई
लोगो कि
जान जा
चुकी है।
(iv).
Car Surfing Challenge :
इस
game मे
Player को
चलती कार
की छत
पर या
बम्पर पर
खड़े होने
के लिए
कहाँ जाता
है जिससे
कई बार
Player अनियंत्रित
होकर नीचे
गिर जाता
है। इसमे
ज़्यादातर मौत
हो जाती
है।
Blue Whale Suicide Game और
Related से
कैसे बचे
?
यदि
आप बच्चे
है तो
कृपया करके
अपने जोश
से होश
ना खोये।
और यदि
आपको Blue
Whale Game खेलने के
बारे मे
कोई कहता
है तो
अपने परिजन
को कहे, पुलिस
को inform
करे। क्योंकि
आपकी एक
छोटी सी
गलती आपकी
जान ले
सकती है।
आपकी सुरक्षा
केवल आपके
हाथ मे
ही है।
यदि
आप माता-पिता
है तो
अपनी व्यस्त
जिंदगी में
अपने बच्चो
की गतिविधियों
पर ध्यान
रखे और
अपने बच्चो
से दोस्ती
करे। आप
अपने बच्चो
को सही
और गलत
बताए। आप
उनके मोबाइल
को check
करे कि
वह मोबाइल
मे क्या
करता है
बच्चो की
ऑनलाइन गतिविधि
पर ध्यान
रखे। अपनी
व्यस्त जिंदगी
से कीमती
समय निकाल
कर बच्चो
को समय
दे उन्हे
समझने और
समझाने की
कोशिश करे।
Blue Whale Suicide Game से हुई घटनाएँ :
हमारे
आप सभी
से विनती
है कि
आप Blue
Whale जैसे game
पर विश्वास
ना करे
और जोश
मे होश
ना खोये।
आपकी सुरक्षा
आपके हाथो
मे ही
है। एक
छोटी सी
गलती आपकी
जान ले
सकती है।
हमारा
आपसे एक
अनुरोध है
कि कृपया
आप यह
पोस्ट सभी
को Share
करे ताकि
सबको इस
Game के
प्रति सबको
जागरूक कर
सके। आप
एक Share
से किसी
की जान
बचा सकते
है। इसलिए
इस पोस्ट
को सभी
को Share
करे।
आप इस Game के बारे मे नीचे कमेंट करके अपनी राय जरूर दे।
यह
भी पढे
–
- कम्प्युटर पर वाई-फाई हॉटस्पॉट कैसे बनाये
- डिलीट हुई फ़ाइल्स को रिकवर कैसे करे
- फेसबुक और ट्विटर डाटा का बैकअप कैसे ले
- बिना इंटरनेट फ्री में Calling कैसे करे
##यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस
post को
share जरूर
करे।
##यदि आपको इस पोस्ट से कोई समस्या हो या हमे सुझाव देना चाहते
है तो कृपया आप नीचे Comment करे या हमारा
Facebook Group Join करे, ताकि हमारे Group
Members भी आपकी help कर सके। हम आपकी हर Comment
का Replay देंगे।
##हम आगे और बहुत सारी पोस्ट लिखते रहेंगे, इसलिए हमारी सभी पोस्ट को email पर पढ़ने के लिए हमे Subscribe करे। और हमारा Facebook Page Like करे और Facebook Group
से जुड़े, Whatsapp एवं Hike से जुड़े 7221979769
पर “HMJ अपना
नाम”
लिखकर Whatsapp पर message
करे, जैसे- HMJ Pawan, और हमे Instagram, Google+, Twitter पर फॉलो करे और हमारे Youtube Channel को Subscribe करे । या फिर “Ctrl+D” बट्टन दबा कर अपने ब्राउज़र मे save करले।
## हिन्दी
में जानो Android
app डाउनलोड करे – क्लिक करे
##ये वैबसाइट आपके लिए मददगार है तो आप इस वैबसाइट के बारे मे अपने दोस्तो को जरूर
बताये और
Share जरूर
करे।
शुक्रिया।
यह
भी पढे
–
- बिना सॉफ्टवेर Hotstar, Ditto Tv, SonyLiv Videos कैसे डाउनलोड करे
- मोबाइल के SMS देखे कम्प्युटर पर
- व्हाट्सएप पर बोल्ड, इटेलिक और स्ट्राइकथ्रू टैक्स्ट कैसे लिखे
- वाई-फाई की स्पीड कैसे बढ़ाये
- वीडियो बेचकर ऑनलाइन पैसा कमाये
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें