नमस्कार!
हिन्दी में जानो पर आपका स्वागत है। हम आपको इस पोस्ट पर फेसबुक और ट्विटर डाटा का बैकअप लेना बताएँगे, आप इस ट्रिक से आसानी से फेसबुक और ट्विटर डाटा का बैकअप ले सकते है। यदि आप फेसबुक और ट्विटर पर सक्रिय रहते है, तो आप कई फोटो और विडियो भी शेयर करते होंगे। यदि आप चाहते है कि आपके द्वारा शेयर किए गए फोटो और विडियो हमेशा आपके साथ रहे, तो आपको साल मे एक-दो बार अपने फेसबुक और ट्विटर डाटा का ऑफलाइन बैकअप भी कही सेव रख लेना चाहिए। फेसबुक और ट्विटर डाटा का बैकअप लेने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स फॉलो करे –
यह भी पढे –
फेसबुक डाटा की डाउनलोडिंग :
- सबसे पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉगइन हो जाए।
- अब Settings पर जाकर General ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब “Download a copy of your Facebook data.” पर क्लिक करे।
- इस पर क्लिक करते ही फेसबुक आपको अपने डाटा बैकअप को डाउनलोड करने का लिंक आपके ई-मेल पर भेज देगा।
- अब आप उस लिंक पर क्लिक करके आपके फेसबुक डाटा का बैकअप डाउनलोड कर ले।
ट्वीट हिस्ट्री की डाउनलोडिंग :
- सबसे पहले अपने ट्विटर पर लॉगइन हो जाए।
- अब प्रोफ़ाइल पिक्चर के आइकॉन पर क्लिक करके Settings and privacy पर क्लिक करे।
- अब यहाँ आपको सबसे नीचे Your Twitter archive ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आप यहाँ ट्विटर डाटा का बैकअप ले सकते है।
इस तरह आप अपने फेसबुक और ट्विटर डाटा का बैकअप ले सकते है।
यह भी पढे –
- मोबाइल मे खर्च किया हुआ 2G, 3G, 4G इंटरनेट डाटा वापस पाये
- बिना सॉफ्टवेर Hotstar, Ditto Tv, SonyLiv Videos कैसे डाउनलोड करे
- बिना इंटरनेट फ्री में Calling कैसे करे
- एंटीवायरस के बिना वायरस कैसे रिमूव करे
##यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस post को share जरूर करे।
##यदि आपको इस पोस्ट से कोई समस्या हो या हमे सुझाव देना चाहते है तो कृपया आप नीचे Comment करे या हमारा Facebook Group Join करे, ताकि हमारे Group Members भी आपकी help कर सके। हम आपकी हर Comment का Replay देंगे।
##हम आगे और बहुत सारी पोस्ट लिखते रहेंगे, इसलिए हमारी सभी पोस्ट को email पर पढ़ने के लिए हमे Subscribe करे। और हमारा Facebook Page Like
करे और Facebook Group से जुड़े, Whatsapp एवं Hike से जुड़े 7221979769 पर “HMJ अपना नाम” लिखकर Whatsapp पर message करे, जैसे- HMJ Pawan, और हमे Instagram, Google+, Twitter पर फॉलो करे और हमारे Youtube Channel को Subscribe करे । या फिर “Ctrl+D” बट्टन दबा कर अपने ब्राउज़र मे save करले।
##ये वैबसाइट आपके लिए मददगार है तो आप इस वैबसाइट के बारे मे अपने दोस्तो को जरूर बताये और Share जरूर करे।
शुक्रिया।
यह भी पढे –
- वाई-फाई की स्पीड कैसे बढ़ाये
- बैंक एटीएम मशीन लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे
- कैसे बनाये डिलीट या रिमूव नहीं होने वाला फोल्डर
- कम्प्युटर-मोबाइल पर किसी खास हिस्से का स्क्रीनशॉट कैसे ले
- ट्रू-कॉलर से अपना फोन नंबर कैसे हटाये
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें