नमस्कार!
हिन्दी में जानो पर आपका स्वागत है। यदि आप वाई-फाई से इंटरनेट चला रहे है और आपके वाई-फाई की स्पीड कम है तो हम जो नीचे टिप्स दे रहे है जिससे आप अपने वाई-फाई की स्पीड बढ़ा सकते है। आप अपने वाई-फाई की स्पीड से बहुत परेशान होंगे। यह नीचे सारे टिप्स हमारे द्वारा प्रयोग किए गए है इसलिए हम यह टिप्स आपको बता रहे है जिससे आप अपने वाई-फाई की स्पीड से परेशान नहीं होंगे। इस लिए नीचे दिये गए सारे टिप्स फॉलो करे –
यह भी पढे –
राउटर का स्थान –
वाई-फाई पर स्पीड न आना राउटर का स्थान होता है, इसलिए राउटर को ऐसी जगह लगाए झन अच्छी स्पीड आए, आप राउटर को मकान के बाहरी दीवार पर न लगाए क्योंकि इसे आपके वाई-फाई सिग्नल बाहर ज्यादा जाएंगे। राउटर को खुली जगह रखे, राउटर को हमेशा 6 फीट की ऊंचाई पर ही लगाए। और राउटर को इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के पास न रखे, क्योंकि यह सिग्नल को खराब कर देते है जिससे फिर वाई-फाई बार-बार बंद हो जाता है।
लेटैस्ट हार्डवेयर –
आपका हार्डवेयर लेटैस्ट और विश्वसनीय होना चाहिए। यदि आपका राउटर वायरलैस ए, बी या जी श्रेणी का है तो उसे बदल लीजिये। अभी आप वायरलैस-एन राउटर का प्रयोग कर सकते है और कम्प्युटर पर भी एन कार्ड डलवा सकते है।
राउटर एंटीना –
यदि आपके राउटर पर दो एंटीना है तो दोनों एंटीना को एक दिशा मे ना रखे, दोनों एंटीना को अलग-अलग दिशा मे रखे। और यदि आपके राउटर मे एक ही एंटीना है तो उसे रिप्लेस करते रहे।
वायरलैस चैनल –
यदि आपके आस पास कोई वाई-फाई राउटर का इस्तेमाल कर रहे है, तो हो सकता है आपकी और उनकी फ्रिक्वेंसी टकरा रही हो। ऐसे मे आप वाई-फाई एनालाइजर या वाई-फाई स्टंबलर की सहायता से अच्छी फ्रिक्वेंसी सैट कर सकते है।
राउटर सेटिंग्स –
अपने राउटर की सेटिंग्स को हमेशा अपडेट रखे, क्योंकि कंपनी हमेशा नए नाय features डालती रहती है जिससे वाई-फाई की स्पीड बढ़ जाती है। इसलिए राउटर सेटिंग्स को हमेशा अपडेट रखे।
शिड्यूल रिबूट सैट करे –
हीट, पुराने फर्मवेयर व एक्सेस डाउनलोडिंग से राउटर स्लो हो सकता है। इस लिए राउटर को बंद करके फिर से शुरू कर देना चाहिए। इसके लिए आप एक दिन मे एक बार अपने राउटर को बंद करके वापस चलाना चाहिए, इससे आपको अच्छी स्पीड मिलेंगी।
वाई-फाई की रेंज –
अब आपके अपने राउटर की रेंज बढ़ाना चाहते है तो आप राउटर एंटीना के आस पास फोयल या सॉफ्ट ड्रिंक का कैन लगा दे, इसे आपकी रेंज थोड़ी बहुत बढ़ जाएगी।
इस तरह आप यह सारे टिप्स फॉलो करते है तो आपके वाई-फाई की स्पीड बढ़ जाएगी।
यह भी पढे –
- बिना इंटरनेट फ्री में Calling कैसे करे
- गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक के बारे मे कैसे जाने
- ट्रू-कॉलर से अपना फोन नंबर कैसे हटाये
- कैसे पता करे कि हमारी फेसबुक प्रोफ़ाइल को किसने देखा
##यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस post को share जरूर करे।
##यदि आपको इस पोस्ट से कोई समस्या हो या हमे सुझाव देना चाहते है तो कृपया आप नीचे Comment करे या हमारा Facebook Group Join करे, ताकि हमारे Group
Members भी आपकी help कर सके। हम आपकी हर Comment का Replay देंगे।
##हम आगे और बहुत सारी पोस्ट लिखते रहेंगे, इसलिए हमारी सभी पोस्ट को email पर पढ़ने के लिए हमे Subscribe करे। और हमारा Facebook Page Like
करे और Facebook Group से जुड़े, Whatsapp एवं Hike से जुड़े 7221979769 पर “HMJ
अपना नाम” लिखकर Whatsapp पर message करे, जैसे- HMJ Pawan, और हमे Instagram, Google+, Twitter पर फॉलो करे और हमारे Youtube Channel को Subscribe
करे । या फिर “Ctrl+D” बट्टन दबा कर अपने ब्राउज़र मे save करले।
##ये वैबसाइट आपके लिए मददगार है तो आप इस वैबसाइट के बारे मे अपने दोस्तो को जरूर बताये और Share जरूर करे।
शुक्रिया।
यह भी पढे –
- कम्प्युटर-मोबाइल पर किसी खास हिस्से का स्क्रीनशॉट कैसे ले
- एक सिम से दूसरी सिम मे इंटरनेट डाटा कैसे ट्रान्सफर करते है
- कैसे बनाये डिलीट या रिमूव नहीं होने वाला फोल्डर
- एक मोबाइल में 2 Whatsapp, 2 Hike, 2 Facebook, 2 Instagram, 2 Twitter Apps कैसे चलाये
- एंटीवायरस के बिना वायरस कैसे रिमूव करे
Tags – How To boost wifi speed,
Increase speed of wifi, boost speed of wifi in hindi tricks, hindi tricks, in
hindi, computer tricks, mobile tricks, tricks and tips, tips in hindi, wifi ki
speed kaise badhaye, wifi ki speed boost kaise kare, wifi signal boost kaise
kare, wifi ki range kaise badhaye, mobile internet ki speed kaise badhaye, free
booster software, router kya hai.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें