नमस्कार दोस्तों ,,, आज हम आपके लिए एक नई पोस्ट लाये है। यह ट्रिक्स आपके कम्प्युटर / लैपटॉप के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। जब आपका कम्प्युटर हैंग हो जाता है तब आप कम्प्युटर को सीधे स्विच से बंद कर देते हो या फिर आपका लेपटॉप हैंग हो जाता है तब आप लैपटाप की बैटरी हटा देते हो जिसे कम्प्युटर / लैपटॉप बंद हो जाते है। लेकिन आपको पता है सीधे बंद करने से आपका कम्प्युटर या आपकी कम्प्युटर की फ़ाइले खराब हो सकती है, क्योंकि इसे सीधे आपके कम्प्युटर की हार्डड्राइव पर असर पड़ता है। तो आज हम आपको बताने वाले है की कम्प्युटर / लैपटॉप हैंग क्यों होते है और इसे हटाने के लिए क्या करना चाहिए ।
- कम्प्युटर / लैपटॉप हैंग क्यों होते है ?
कम्प्युटर / लैपटॉप कभी – कभी अचानक चलते चलते रुक जाता है, कम्प्युटर / लैपटॉप हैंग होने के कई कारण है । तो आज हम आपको बताते है कि हैंग होने के कुछ कारण क्या होते है।
(i). कम्प्युटर में वाइरस होना :-
कम्प्युटर / लैपटॉप मे वाइरस पता करने के लिए बहुत ही आसान तरीका है । जब विंडोज खोलने पर कम्प्युटर / लैपटॉप हैंग हो जाए और जब किसी फ़ाइल को खोलने पर कम्प्युटर / लैपटॉप हैंग हो जाए या फिर कम्प्युटर / लैपटॉप बहुत धीरा काम करे तो इसका मतलब है कि आपके कम्प्युटर / लैपटॉप मे वाइरस है।
(ii). हार्डड्राइव के कारण :-
हार्डड्राइव मे खराब सैक्टर होने के कारण भी कम्प्युटर / लैपटॉप हैंग हो जाते है। जब कम्प्युटर / लैपटॉप चलते चलते हैंग हो जाए या फिर अचानक कम्प्युटर / लैपटॉप हैंग हो कर BLUE ERROR दे या कम्प्युटर / लैपटॉप रिस्टार्ट हो जाए तब हार्ड ड्राइव मे खराब सैक्टर हो सकते है।
(iii). पावर सप्लाई खराब होने के कारण :-
कभी कभी पावर सप्लाई खराब आने के कारण कम्प्युटर / लैपटॉप हैंग हो जाते है।
(iv). कम्प्युटर / लैपटॉप का प्रॉसेसर ज्यादा गरम होने के कारण :-
कभी कभी कम्प्युटर / लैपटॉप का प्रॉसेसर ज्यादा गरम हो जाता है जिसे कम्प्युटर / लैपटॉप हैंग हो जाते है।
- कम्प्युटर / लैपटॉप हैंग हो जाए तब इसे कैसे हटाये ?
जब आपका कम्प्युटर / लैपटॉप हैंग हो जाए तब यह ट्रिक्स अपनाए
(i). सबसे पहले Shift + Ctrl + Esc बटन दबाये।
(ii). फिर “END
TASK” पर क्लिक करे।
इस तरह फिर आपका कम्प्युटर हैंग होना बंद हो जाएगा।
# यदि आप इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव देना चाहते हो तो आप नीचे कमेंट करे।
# यदि आपको हमारे द्वारा हिन्दी में कोई ट्रिक्स जानना चाहते तो आप हमे नीचे कमेंट करे या फिर हमे मेल करे - HindiMeJano@Gmail.Com
# हम आगे और बहुत सारी पोस्ट लिखते रहेंगे, इसलिए हमारी सभी पोस्ट को मेल पर पाने के लिए हमे सबक्राईब करे। और हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे और फेसबुक ग्रुप से जुड़े, व्हात्सप्प एवं हाईक से जुड़े , और हमे इंस्ताग्राम, गूगल+, टिवीटर पर फॉलो करे और हमारे यूट्यूब चैनल को सबक्राईब करे । या फिर “Ctrl+D” बट्टन दबा कर अपने ब्राउज़र मे सेव करले।
# ये वैबसाइट आपके लिए मददगार है तो आप इस वैबसाइट के बारे मे अपने दोस्तो को बताना न भूले।
शुक्रिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें