नमस्कार दोस्तों ...
मैं आज आपके सामने बहुत अच्छी पोस्ट लेकर आया हूँ। लगभग सभी मोबाइल कंपनी ने इंटरनेट डाटा ट्रान्सफर करने की सुविधा दे रखी है। आज मैं आपको बताऊंगा कि एक मोबाइल सिम से दूसरी सिम मे इंटरनेट डाटा कैसे ट्रान्सफर करते है। आप किसी से भी इंटरनेट डाटा ले सकते हो और ट्रान्सफर भी कर सकते हो, लेकिन मोबाइल सिम एक ही कंपनी की होनी चाहिए।
1. बिना किसी एप्प के व्हात्सप्प फोटो , वीडियो और ऑडियो को मोबाइल गैलेरी से कैसे छुपाए
2. पैदल चलकर पैसा कमाये
3. गणेश जी प्रथम पूजयते क्यों
1. एयरटेल से एयरटेल इंटरनेट डाटा ट्रान्सफर करे –
अब अपना एयरटेल मोबाइल नंबर लिखे और गो बटन पर क्लिक करे।
मोबाइल नंबर वेरीफीकेसन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP मैसेज आएगा। उस OTP को साइट पर वेरिफ़ाई करे।
अब आपका डाटा ट्रान्सफर एक्टिवेट हो चुका है। अब आप किसी भी 5 सदस्यों के मोबाइल नंबर को जोड़ कर डाटा ट्रान्सफर कर सकते हो।
नोट :- आप एक दिन में एक मोबाइल नंबर को ही इंटरनेट डाटा ट्रान्सफर कर सकते हो। और आप केवल 3G/4G इंटरनेट डाटा ही ट्रान्सफर कर सकते हो, 2G
सर्विस अभी शुरू नहीं है।
(i) 10MB डाटा ट्रान्सफर कैसे ट्रान्सफर करे:-
डायल करे - *141*712*11*एयरटेल-मोबाइल-नंबर#
उदाहरण -
*141*712*11*9999999999#
आपके डाटा ट्रान्सफर करने से आपका 1रु. चार्ज लगेगा।
(ii) 25MB डाटा ट्रान्सफर कैसे ट्रान्सफर करे:-
डायल करे - *141*712*9*एयरटेल-मोबाइल-नंबर#
उदाहरण -
*141*712*9*9999999999#
आपके डाटा ट्रान्सफर करने से आपका 1रु. चार्ज लगेगा।
(iii) 60MB डाटा ट्रान्सफर कैसे ट्रान्सफर करे:-
डायल करे - *141*712*4*एयरटेल-मोबाइल-नंबर#
उदाहरण -
*141*712*4*9999999999#
आपके डाटा ट्रान्सफर करने से आपका 1रु. चार्ज लगेगा।
2. आइडिया से आइडिया इंटरनेट डाटा ट्रान्सफर करे :-
अब आप यदि प्रीपैड ग्राहक है तो प्रीपैड ईज़ी शेयर पर क्लिक करे, और पॉस्टपेड ग्राहक है तो पॉस्टपेड ईज़ी शेयर पर क्लिक करे।
उसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसमे आपको अपना राज्य चुनना है।
डाटा ट्रान्सफर सर्विस शुरू करने के लिए आपको कोई एक प्लान चुनना होगा।
अब आप किसी को भी अपना डाटा ट्रान्सफर कर सकते हो।
आइडिया 2G/3G इंटरनेट डाटा ट्रान्सफर करने के लिए आपको *121*121# डायल करना है या लोगइन पेज पर जाना होगा।
अब आप अपने इंटरनेट डाटा से 100,
150, 250MB डाटा ट्रान्सफर कर सकते हो। आपको इसके लिए 1,2,3 रु. चार्ज लगेगा।
3. एयरसेल से एयरसेल इटेरनेट डाटा ट्रान्सफर करे :-
सबसे पहले आपको *121*776# डायल करना होगा। फिर आपके मोबाइल कि स्क्रीन पर एक वैल्कम मैसेज आएगा।
एयरसेल सिम कार्ड डाटा पैक में किसी भी एयरसेल का मोबाइल नंबर जोड़े और डाटा शेयर प्लान चुने और फिर ओके बटन पर क्लिक करे।
इस प्रकार आप एयरसेल से एयरसेल डाटा ट्रान्सफर कार सकते हो।
एयरसेल इंटरनेट डाटा ट्रान्सफर प्लान –
MRP
|
डाटा
|
टाइप
|
वैधता (दिन)
|
398
|
2.5GB
|
3G/2G
|
30
|
698
|
5GB
|
3G/2G
|
30
|
998
|
7.5GB
|
3G/2G
|
30
|
3G डाटा बैलेन्स देखने के लिए डायल करे - *111*9# या *122*011# या *122*122#
4. रिलायंस से रिलायंस इंटरनेट डाटा ट्रान्सफर करे –
रिलायंस में अभी ये सुविधा कंपनी की तरफ से उपलब्ध नहीं हुई है।
5. BSNL से BSNL इंटरनेट डाटा ट्रान्सफर करे –
BSNL में अभी ये सुविधा कंपनी की तरफ से उपलब्ध नहीं हुई है।
6. वोडाफोन से वोडाफोन इंटरनेट डाटा ट्रान्सफर करे –
वोडाफोन में अभी ये सुविधा कंपनी की तरफ से उपलब्ध नहीं हुई है।
7. टाटा डोकोमो से टाटा डोकोमो इंटरनेट डाटा ट्रान्सफर करे –
टाटा डोकोमो में अभी ये सुविधा कंपनी की तरफ से उपलब्ध नहीं हुई है।
तो दोस्तों आपको हमारी पहली पोस्ट कैसे लगी, ये बताना ना भूले और हमसे संपर्क करने के लिए “हमसे संपर्क करे” पेज पर जाए।
यदि आप चाहते है कि जो भी इस साइट पर हम शेयर करे वो आपको जल्दी पता चले आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे , फेसबुक ग्रुप से जुड़े , व्हात्सप्प एवं हाईक से जुड़े [ 7221979769 पर “HMJ अपना नाम” लिखकर व्हात्सप्प पर संदेश भेजे, जैसे- HMJ Pawan ], टिवीटर, गूगल+, इन्स्टाग्राम पर फॉलो करे, यूट्यूब और मेल पर हमे सब्सक्राईब्ड करे या फिर “Ctrl+D” बट्टन दबा कर अपने ब्राउज़र मे सेव करले।
ये वैबसाइट आपके लिए मददगार है तो आप इस वैबसाइट के बारे मे अपने दोस्तो को बताना न भूले।
शुक्रिया।
यह भी पढ़े -
1. घर बैठे जानो अपने बैंक अकाउंट का बैलेन्स
2. कम्प्युटर लैपटॉप हैंग क्यों होते है और कम्प्युटर लैपटॉप हैंग हो जाए तब इसे कैसे हटाये
3. IMEI नंबर क्या होता है ? और अपने मोबाइल का IMEI नंबर कैसे पता करे
यह भी पढ़े -
1. घर बैठे जानो अपने बैंक अकाउंट का बैलेन्स
2. कम्प्युटर लैपटॉप हैंग क्यों होते है और कम्प्युटर लैपटॉप हैंग हो जाए तब इसे कैसे हटाये
3. IMEI नंबर क्या होता है ? और अपने मोबाइल का IMEI नंबर कैसे पता करे
wa bhai jankari to bahut achhi h
जवाब देंहटाएंlekin mera 1 sawal h ki
mughe meri website ko
aaoki website jesi dijaen karni h kese kru
धन्यवाद। आपको इसके लिए कोडिंग आना बहुत जरूरी है।
हटाएं